नैनीताल पुलिस ने एक फर्जी वेबसाइट के जरिए पर्यटकों से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी, इंसाफ पुत्र शरीफ, निवासी मथुरा (उत्तर प्रदेश), नैनीताल की धर्मशाला की नकली वेबसाइट बनाकर पर्यटकों से ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर पैसे वसूल रहा था। पुलिस ने उसे राजस्थान-उत्तर प्रदेश सीमा से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा और क्षेत्राधिकारी नैनीताल श्री प्रमोद शाह के निर्देशन में तल्लीताल थाना पुलिस ने इस साइबर अपराधी पर शिकंजा कसा। आरोपी पर्यटकों को धर्मशाला में सस्ते ठहरने का झांसा देकर ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर पैसा ऐंठता था और फिर गायब हो जाता था। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
इसके अलावा, तल्लीताल पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में 60 वर्षीय वारंटी युनुस पुत्र यूसुफ, निवासी काशीपुर को भी गिरफ्तार किया है। युनुस के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज थे, लेकिन वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
नैनीताल पुलिस की इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि साइबर अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता। पुलिस की इस सफलता पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने राहत की सांस ली है।