
हल्द्वानी: आईपीएल के मौजूदा सीजन में जहां क्रिकेट प्रेमी मैदान और टीवी स्क्रीन पर रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं सट्टेबाज भी इसका फायदा उठाने से पीछे नहीं हट रहे। हल्द्वानी में पुलिस ने एक बड़े सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने रामपुर रोड स्थित एक होटल में छापा मारकर चार युवकों को आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
शैलेंद्र बिष्ट – निवासी वसंत कुंज, दक्षिणी दिल्ली विजय बिष्ट – मूल निवासी पिथौरागढ़, हाल निवासी वसंत कुंज, दक्षिणी दिल्ली जितेंद्र सिंह – निवासी मायानगर, सुल्तानपुर, दक्षिणी दिल्ली सुमित शर्मा – निवासी राजपुर, छतरपुर, मेहरौली, दक्षिणी दिल्ली
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 7800 रुपये नकद, 11 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और एक नोटबुक बरामद की है। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
छापेमारी के दौरान कोतवाल राजेश कुमार यादव, एसआई गौरव जोशी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, हेड कांस्टेबल दिगंबर सनवाल, ललित कुमार, संतोष बिष्ट और अजहर मौजूद रहे।