नैनीताल जिले के रामनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कुछ नशेड़ी युवकों पर विश्व हिंदू परिषद की महिला कार्यकर्ता के घर के बाहर पेट्रोल डालकर आग लगाने और एक महिला व उसकी नाबालिग बेटी पर पेट्रोल फेंकने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और हिंदू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
मामला रामनगर के मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी का है, जहां कुछ नशेड़ी युवकों ने विश्व हिंदू परिषद की जिला उपाध्यक्ष कल्पना वर्मा के घर के पास पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने इलाके की एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी पर भी पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। लेकिन महिला ने बेटी के साथ किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली।
इलाके में सनसनी, विश्व हिंदू परिषद ने दी चेतावनी
इस घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद के कई कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। परिषद के जिला मंत्री सूरज चौधरी ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
सूरज चौधरी ने कहा, अगर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे।
पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दे दी है। वहीं, इलाके के लोग इस घटना से खौफजदा हैं और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करता है।