
नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग की शोध छात्रा हीरा भट्ट ने गेट (GATE) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। हीरा भट्ट प्रो. अनिल बिष्ट के निर्देशन में पीएचडी कर रही हैं।
उन्होंने अपनी एमएससी की शिक्षा इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय महिला महाविद्यालय, हल्द्वानी से पूर्ण की थी। उनकी इस उपलब्धि पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. संजय पंत कूटा, विभागाध्यक्ष डॉ. ललित तिवारी, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. नीलू, डॉ. दीपक कुमार, महासचिव डॉ. विजय कुमार, डॉ. संतोष कुमार सहित अन्य शिक्षकों व शोधार्थियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।