
चम्पावत: शुक्रवार की शाम करीब 7:52 बजे चंपावत जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.0 रही और इसका केंद्र नेपाल में था। बताया जा रहा है कि भूकंप की गहराई 20 किलोमीटर थी।
भूकंप के झटकों के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने जिले के सभी अधिकारियों, उपजिलाधिकारियों और फील्ड कर्मचारियों को तुरंत अलर्ट किया और किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी देने के निर्देश दिए।
फिलहाल राहत की बात यह है कि कहीं से भी किसी तरह की जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है। साथ ही, जिला आपदा प्रबंधन केंद्र लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
यदि कोई व्यक्ति भूकंप से जुड़ी जानकारी या अलर्ट देखना चाहता है तो वह www.seismo.gov.in या ‘BhooKamp’ मोबाइल ऐप की मदद ले सकता है।