देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर अपने बच्चों को बेहोश कर दिया और इसके बाद पत्नी के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। घटना की जानकारी तब हुई जब रात के समय 11 वर्षीय बेटी की आंख खुली और उसने अपनी मां को गंभीर दर्द में तड़पते देखा। घबराई बच्ची ने तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी, जिन्होंने महिला को अस्पताल पहुंचाया।
महिला को गंभीर हालत में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके शरीर के निचले हिस्से में किसी नुकीली चीज से हमला किया गया है, जिससे उसकी आंतों को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल उसका ऑपरेशन किया जा रहा है और इलाज जारी है।
पीड़िता की बहन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बच्ची ने बयान में बताया कि रात में उसके पिता सभी के लिए कोल्डड्रिंक लाए थे, लेकिन उन्होंने खुद नहीं पी। कोल्डड्रिंक पीने के बाद पूरा परिवार गहरी नींद में चला गया था।
पटेलनगर थाना प्रभारी हरिओम राज चौहान ने बताया कि यह घटना 31 मार्च की रात की है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।