रामनगर कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पहले हुई दिल दहला देने वाली घटना में पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन पर एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास करने का आरोप है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दानिश उर्फ चीकू, इरफान और दानिश उर्फ दीनू के रूप में हुई है।
घटना 3 अप्रैल की रात की है, जब रामनगर में विश्व हिंदू परिषद की जिला उपाध्यक्ष कल्पना वर्मा के घर के पास एक मकान को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया था। उसी समय वहां से गुजर रही एक महिला और उसकी बेटी को भी आरोपियों ने निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता से उनकी जान बच गई। इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था।
मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार चल रहे थे, लेकिन पुलिस लगातार दबिश देती रही और आखिरकार आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि वारदात के वक्त तीनों आरोपी नशे में धुत थे और इलाके में उत्पात मचा रहे थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी पहले भी विवाद और गाली-गलौज जैसी घटनाओं में लिप्त रहे हैं। अब उनकी गिरफ्तारी के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।