
नैनीताल: पालिका नैनीताल की विशेष बोर्ड बैठक में शुक्रवार को लेकब्रिज टैक्स और पार्किंग शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव के अनुसार, अब लेकब्रिज टैक्स 300 रुपये और पार्किंग शुल्क 500 रुपये किया जाएगा। साथ ही वैध दोपहिया टैक्सी वाहनों से 100 रुपये लेकब्रिज शुल्क वसूला जाएगा।
स्थानीय लोगों के लिए मल्लीताल स्थित अशोक पार्किंग में प्रति घंटा 25 रुपये का शुल्क तय किया गया है। यह प्रस्ताव नगर पालिका द्वारा उत्तराखंड हाईकोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।
दरअसल, हाईकोर्ट ने नैनीताल में बढ़ते ट्रैफिक और जाम की समस्या को देखते हुए लेकब्रिज टैक्स और पार्किंग शुल्क बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल की अध्यक्षता में विशेष बोर्ड बैठक बुलाई गई, जिसमें संशोधित दरों को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक में कार्यकारी अधिकारी दीपक गोस्वामी, ईओ द्वितीय विनोद जीना, पालिका सदस्य शिवराज नेगी, मुकेश जोशी, मनोज जगाती, जीतेंद्र पांडे, सुरेंद्र कुमार, पूरन बिष्ट, सपना बिष्ट, गजाला कमाल, भगवत रावत, रमेश प्रसाद और अंकित चंद्रा सहित कई अन्य अधिकारी और सभासद मौजूद रहे।