
देहरादून: उत्तराखंड की वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राधा रतूड़ी को राज्य की पहली महिला मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। राधा रतूड़ी पांच दिन पहले ही 31 मार्च को मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुई थीं। सरकार ने अब उन्हें सूचना आयोग की सबसे बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है।
1992 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी ने अपने सेवाकाल में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया। वह उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव भी रह चुकी हैं, और उन्हें इस पद पर दो बार सेवा विस्तार भी मिला था।उनकी नियुक्ति की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थीं, क्योंकि उन्होंने समय रहते मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए आवेदन कर दिया था। सरकार ने अब आदेश जारी कर उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी है।
उधर, सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के पद पर पूर्व आईपीएस अधिकारी दलीप कुंवर को नियुक्त किया गया है, जो हाल ही में देहरादून के एसएसपी पद से रिटायर हुए थे। आयोग में अब राधा रतूड़ी मुख्य सूचना आयुक्त, जबकि योगेश भट्ट और दलीप कुंवर सूचना आयुक्त के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे।