
नैनीताल में संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल और एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र के नेतृत्व में अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। परिवहन अधिकारी गुरुदेव सिंह और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने गांधी चौक तल्लीताल से 2017 के बाद के TB नंबर वाली स्कूटी, बाइक और चारपहिया वाहनों को हटाने की कार्रवाई शुरू की।
पोस्ट ऑफिस के पीछे व्यापार मंडल को आवंटित पार्किंग में खड़ी टैक्सियों, बाइकों और स्कूटी के चालान किए गए और झील किनारे खड़े कुछ वाहनों को जब्त कर थाने में जमा कराया गया।
मॉल रोड, जू रोड, मल्लीताल रिक्शा स्टैंड और मस्जिद तिराहा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान कुल 159 वाहनों के चालान, 5 वाहन सीज, और 6 लावारिस वाहन थाने में दाखिल किए गए। साथ ही एक चालक को नशे में गाड़ी चलाने पर गिरफ्तार कर उसका वाहन सीज किया गया और ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए रिपोर्ट आरटीओ को भेजी गई।
इस कार्रवाई में सीओ भवाली प्रमोद कुमार साह, संभागीय परिवहन अधिकारी गुरुदेव सिंह, मल्लीताल प्रभारी निरीक्षक हेम चंद्र पंत, यातायात निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट, तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश बोहरा समेत कई अधिकारी व कर्मी शामिल रहे।