नैनीताल। श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर नैनीताल स्थित श्रीराम सेवक सभा द्वारा एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भक्तों ने प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूबते हुए भावपूर्ण भजनों और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आनंद लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सभा के बाल कलाकारों की ओर से सुंदर-सुंदर राम भजनों की प्रस्तुति के साथ हुई। जैसे ही श्री रघुकुल रीत सदा चली आई, राम जी करेंगे बेड़ा पार, “मेरे घर राम आए हैं”और “पायो जी मैंने राम रतन धन पायो” जैसे भजन गूंजे, वातावरण पूरी तरह भक्ति में रंग गया। बच्चों की सधी हुई गायन शैली और भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस कार्यक्रम की विशेष बात रही हनुमान चालीसा का 108 बार सामूहिक पाठ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। पाठ के दौरान पूरा परिसर “जय श्रीराम” और “जय बजरंगबली” के उद्घोष से गूंजता रहा। श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर भगवान हनुमान और श्रीराम से अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम का समापन श्रीराम जन्मोत्सव की खुशी में मिष्ठान वितरण के साथ किया गया, जिससे भक्तों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक उठी। इस आयोजन में अनोज सह, जगदीश बावड़ी, बिमल चौधरी, विमल साह, देवेंद्र लाल साह, रक्षित साह, निकिता शर्मा, सोनी शर्मा, उन्नति साह, अंकित, मुन्नी शर्मा, ममता साह, मोहित शर्मा और शिवांश साह सहित कई श्रद्धालुओं और बाल कलाकारों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।