
नैनीताल: रविवार को उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल नैनीताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब झील किनारे बोटिंग के दौरान उत्तर प्रदेश से आए कुछ पर्यटकों के बीच कहासुनी अचानक हिंसक झगड़े में बदल गई। मामूली विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया और सार्वजनिक स्थल पर लात-घूंसे चलने लगे।
दिनदहाड़े हुई इस घटना से झील के आसपास मौजूद सैकड़ों पर्यटक दहशत में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झगड़ा इस कदर उग्र था कि मारपीट कर रहे पर्यटक एक-दूसरे पर बेकाबू तरीके से हमला कर रहे थे। इस दौरान एक युवक के कपड़े भी फट गए। झगड़े को शांत कराने की कोशिश आसपास मौजूद महिलाओं ने भी की, लेकिन स्थिति पर किसी का नियंत्रण नहीं रहा।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़े में शामिल सभी लोगों को हिरासत में ले लिया। थाने ले जाकर पूछताछ की गई और संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर संयम और अनुशासन बनाए रखें ताकि पर्यटन स्थल की गरिमा और सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे।