हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र स्थित इब्राहिमपुर मार्ग पर रविवार देर रात एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार साफ नजर आ रहा था। फैक्ट्री में मौजूद रसायनों के चलते आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही मायापुर, सिडकुल, भगवानपुर और रुड़की फायर स्टेशनों से आठ दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को करीब 9 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार सोमवार सुबह करीब 6 बजे आग पर काबू पा लिया गया।
हरिद्वार के अग्नि सुरक्षा अधिकारी बीरबल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की सूचना रात 9 बजे प्राप्त हुई थी, जिसके बाद तुरंत दमकल टीम को रवाना किया गया। फैक्ट्री के भीतर केमिकल स्टॉक होने के कारण आग को काबू में लाना बेहद चुनौतीपूर्ण था।
अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में अब तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। मृतक की पहचान और बाकी जानकारी रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद साझा की जाएगी। वहीं, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया गया है और जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगते ही फैक्ट्री से जोरदार धमाके की आवाजें सुनाई दीं और देखते ही देखते लपटें आसमान तक पहुंच गईं। प्रशासन द्वारा इलाके को घेर कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
फ़िलहाल मौके पर सुरक्षा बलों की मौजूदगी बनी हुई है और फैक्ट्री परिसर की जांच जारी है।