देहरादून में दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। शिमला बाईपास के सिंघनीवाला क्षेत्र में एक बस और लोडर ऑटो के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडर सड़क से नीचे जा पलटा, जबकि बस सड़क पर ही उलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है। वहीं 14 अन्य लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, हादसा सोमवार दोपहर करीब दो बजे हुआ, जब बस विकासनगर से देहरादून की ओर जा रही थी। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिंघनीवाला इलाके में शिमला बाईपास पर बस और लोडर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद लोडर नीचे खाई की ओर पलट गया, जबकि बस सड़क पर ही पलट गई।
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गंभीर रूप से घायलों को आनन-फानन में ग्राफिक एरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी हादसे के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया लापरवाही और तेज रफ्तार को जिम्मेदार माना जा रहा है।