नैनीताल। डीएसए मैदान में चल रहे स्व. एन.के. आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप के दूसरे दिन सोमवार को दो मुकाबले खेले गए, जिनमें हंटर्स इलेवन और स्टार इलेवन ने अपने-अपने मैच जीत लिए। पहला मुकाबला हंटर्स इलेवन और नो नेम टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हंटर्स ने 135 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नो नेम की टीम केवल 119 रन ही बना सकी। इस तरह हंटर्स इलेवन ने 15 रनों से मुकाबला जीत लिया। हंटर्स की ओर से धीरज ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट चटकाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
दूसरा मैच स्टार इलेवन पाली और अयार जंगल रिसॉर्ट के बीच खेला गया। स्टार इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अयार जंगल रिसॉर्ट की टीम 138 रन ही बना सकी, जिससे स्टार इलेवन ने 32 रनों से जीत दर्ज की। स्टार इलेवन की ओर से यश ने 55 रनों की तूफानी पारी खेली और साथ ही एक विकेट भी लिया।
अंपायरिंग की जिम्मेदारी सौरव रावत, बिलाल अहमद, वंश कनौजिया, हरीश आर्य और प्रमोद कुमार ने निभाई। वहीं स्कोरिंग का कार्य सचिन, नितिन मेहरा, मुकुल और मुहम्मद अब्बास ने किया।
इस अवसर पर आयोजन संयोजक मोहित आर्य, और आयोजन समिति के सदस्य मुकेश कुमार, हरीश राणा, सुमित कुमार, अनिल कुमार, विपिन, प्रदीप उप्रेती आदि भी उपस्थित रहे।