नैनीताल: लेक ब्रिज चुंगी विवाद पहुंचा मानवाधिकार काजल चौधरी ने जताई आपत्ति और कहां है कि यह सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्तर पर लोगों का आर्थिक और मानसिक शोषण ही तो है जब चाहे टोल टैक्स बढ़ा दिया जब चाहे महंगाई बड़ा दी, और अपनी मनमानी करने लगे,मानव अधिकार से और जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता काजल चौधरी ने लेक ब्रिज चुंगी ओर अत्यधिक पार्किंग शुल्क पर बड़े टोल को बड़ाए जाने के संबंध में अपनी आपत्ति व्यक्त की है,
काजल चौधरी का कहना है कि यह लोगों का आर्थिक शोषण ही तो है, जब आप चाहेंगे टोल टैक्स बढ़ा देंगे, आपको पता नहीं है ये एक हिल स्टेशन है, यहां क्षेत्रीय और बाहरी लोग भी भ्रमण करने के लिए आते हैं और यही लोग यहां की अर्थव्यवस्था का मुख्य स्रोत है, अत्यधिक टोल टैक्स बड़ाए जाने से यहां की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगेगा, जिससे यहां की 70 फ़ीसदी क्षेत्रीय मजदूर वर्ग पर इसका बुरा असर पड़ेगा, यहां तक की बड़े हुए टोल टैक्स शुल्क के कारण यहां पर्यटक अतिथि अब कम आएंगे, जिसका असर अब दिखाई देने लगा है, अगर देखा जाए तो कोई व्यक्ति अगर 1 घंटे के लिए भी नैनीताल घूमने आता हैं तो फिर भी उसे ₹300 से ₹500 शुल्क देना ही पड़ेगा ये तो जायज बात नहीं है, काजल चौधरी ने रोष जताते हुए कहा है कि नगर पालिका नैनीताल अब अपनी मनमर्जी नहीं कर सकते, आपको लोगों के हितों में कार्य करना चाहिए, पर्यटक एकमात्र साधन है यहां की अर्थव्यवस्था का अगर यही लोग आवागमन के लिए नैनीताल नहीं आएंगे तो कई लोगों के रोजगारों पर लात पड़ जाएगी, यहां तक की आने वाले समय में शहर के अंदर भुखमरी की भी मार पढ़ने लगेगी, साथ ही साथ आने वाले समय में क्षेत्र में क्राइम भी बढ़ने लगेगा, जिस से की क्राइम को बढ़ावा मिलेगा, मजबूरन व्यक्ति अपने घर परिवार को पालने के लिए क्राइम करने पर मजबूर हो जाएगा, वैसे जिन लोगों की सरकारी नौकरी है उनका तो जीवन अच्छा चलता रहेगा लेकिन जो बेरोजगार लोग हैं वह कहां जाएंगे क्या आप उन्हें क्राइम करने पर मजबूर करेंगे, जिससे कि वो अपने घर का और बच्चों का पालन पोषण कर सके, उन लोगों का घर कैसे चलेगा अगर उसका ज़िम्मा नगर पालिका नैनीताल लेता है तो आप करिए आपको जो करना हो, नगर पालिका नैनीताल की बोर्ड मीटिंग बैठक में जो गलत प्रस्ताव पारित हुआ है, और जनता के हितों का हनन हुआ है, उस डिसीजन में सुधार करिए, गलत डिसीजन के कारण आप क्षेत्रीय जनता और बाहरी पर्यटकों का शोषण नहीं कर सकते, नगर पालिका नैनीताल को दोबारा बड़े हुए टोल और पार्किंग टैक्स विवाद पर दुबारा विचार करना चाहिए इसे कम करिए जिससे यहां के क्षेत्रीय और बाहरी लोगों को इस समस्या से निदान मिल सके…….