
देहरादून। केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन साथ ही इंटरनेट पर सक्रिय साइबर ठग भी लोगों को ठगने के लिए तैयार बैठे हैं। प्रशासन ने यात्रियों को सतर्क रहने की अपील की है और सिर्फ अधिकृत वेबसाइट से ही टिकट बुक करने को कहा है।
सरकार ने हेली टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को दी है। ऐसे में www.heliyatra.irctc.co.in ही एकमात्र आधिकारिक वेबसाइट है। किसी अन्य वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज पर दिए गए नंबर या ऑफर्स पर भरोसा न करें।
फर्जी वेबसाइट बनाकर ठग लोगों से करते हैं धोखाधड़ी
साइबर ठग असली वेबसाइट जैसी दिखने वाली नकली वेबसाइट बनाकर लोगों से टिकट बुकिंग के नाम पर हजारों रुपये ठग लेते हैं। ये वेबसाइटें हेली कंपनियों के नाम और लोगो का भी गलत इस्तेमाल करती हैं। इतना ही नहीं, “डिस्काउंट”, “1 टिकट फ्री” जैसे लुभावने ऑफर देकर लोगों को जाल में फंसाते हैं।
बिना जानकारी के ना करें पेमेंट
असल वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का मोबाइल नंबर नहीं होता। अगर किसी वेबसाइट पर टिकट बुकिंग के लिए कॉल करने को कहा जाए, तो वह फर्जी हो सकता है। असली वेबसाइट पर सिर्फ निर्धारित पेमेंट गेटवे से ही भुगतान होता है।
पुलिस ने बनाई खास साइबर टीम
ठगी पर रोक लगाने के लिए इस बार साइबर थाने में चार अधिकारियों की टीम बनाई गई है। यह टीम इंटरनेट पर नजर रखेगी और फर्जी वेबसाइट व सोशल मीडिया पेजों को बंद कराएगी। टीम की निगरानी सीओ साइबर अंकुश मिश्रा करेंगे।
पिछले साल 82 वेबसाइट और 45 फेसबुक पेज हुए थे बंद
वर्ष 2023 में हेली सेवा बुकिंग के नाम पर ठगी के 40 से ज्यादा मामले दर्ज हुए थे। अधिकतर पीड़ित उत्तराखंड के बाहर के थे।
सावधानी ही सुरक्षा है
यात्रियों से अपील की गई है कि वे किसी भी अनजान वेबसाइट या मोबाइल नंबर के झांसे में न आएं। ठगी की आशंका हो तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें।