हल्द्वानी। गौला नदी के किनारे अतिक्रमण कर झोंपड़ियां बनाकर रह रहे लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। प्रशासन ने बृहस्पतिवार को मुनादी कर साफ़ शब्दों में चेतावनी दी कि यदि एक हफ्ते के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी।
डिप्टी कलक्टर नवाजिस खलिक के नेतृत्व में प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन के पास गौला नदी क्षेत्र का निरीक्षण किया। वहां कई स्थानों पर अवैध झोंपड़ियों और कब्जों को देखकर टीम ने तत्काल मुनादी करवाई और अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह की मोहलत दी।
डिप्टी कलक्टर ने स्पष्ट कहा कि इस क्षेत्र में लंबे समय से कई परिवार बिना अनुमति के झोंपड़ियां बनाकर रह रहे हैं, जो वन और नदी क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरा बनता जा रहा है। प्रशासन ने यह भी साफ कर दिया कि तय समय सीमा के बाद किसी को कोई राहत नहीं दी जाएगी।
इस संयुक्त निरीक्षण में तहसीलदार सचिन कुमार, एसडीओ अनिल जोशी, वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी समेत वन विभाग और पुलिस के जवान मौजूद रहे।