
हल्द्वानी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला अपने घर-परिवार को छोड़कर मोबाइल शॉप चलाने वाले युवक के प्यार में पड़ गई। यह मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक महिला की स्थानीय मोबाइल दुकान के मालिक से जान-पहचान हुई और बातों-बातों में यह जान-पहचान धीरे-धीरे मोहब्बत में बदल गई।
जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच पहले बातचीत शुरू हुई और फिर युवक ने महिला को एक महंगा मोबाइल फोन भी गिफ्ट किया। इसके बाद दोनों घंटों मोबाइल पर बातें करने लगे। महिला का व्यवहार जब बदलने लगा तो उसके पति को शक हुआ और उसने अपनी तरफ से बात को सुलझाने की कोशिश की। लेकिन महिला युवक के प्यार में इस कदर डूबी थी कि वह किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थी।
थक-हार कर पीड़ित पति गुरुवार को हल्द्वानी कोतवाली पहुंचा और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पति का कहना था कि उसकी पत्नी किसी और के साथ रिश्ते में है और वो अपना घर टूटने से बचाना चाहता है। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया और काउंसलिंग कराई।
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मामला आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है। मोबाइल शॉप मालिक के खिलाफ शिकायत जरूर आई थी, लेकिन दोनों पक्षों की बातचीत के बाद कोई औपचारिक कार्रवाई नहीं की गई। मामला अब शांत हो चुका है।