किच्छा (ऊधमसिंहनगर)। शुक्रवार सुबह किच्छा में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब रुद्रपुर तिराहे पर एक डंपर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक महिला का हाथ कोहनी से कट गया और उसकी दोनों आंखों में गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को पहले जिला अस्पताल पहुंचाया गया और फिर हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मौके से भागने की कोशिश कर रहे डंपर चालक आदिल को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। डंपर बजरी लेकर बाजपुर से बरेली की ओर जा रहा था, तभी रुद्रपुर रोड तिराहे पर उसने सड़क पार कर रहे ई-रिक्शा को रौंद दिया। रिक्शा में सवार लोग किच्छा और सितारगंज के अलग-अलग इलाकों से थे।
इस हादसे ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पिछले 13 दिनों में हाईवे पर पांच लोगों की जान जा चुकी है। लोगों का आरोप है कि हाईवे के तिराहों पर न तो ट्रैफिक पुलिस तैनात है और न ही कोई नियंत्रण व्यवस्था है। सर्विस लेन पर अवैध तरीके से वाहन खड़े रहते हैं और वर्कशॉप वाले भी कब्जा जमाए बैठे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर तैनाती बढ़ाई जाए, अवैध कब्जे हटाए जाएं और पुराने पेंडिंग ट्रैफिक सिग्नल्स को जल्द चालू किया जाए। अंबेडकर चौक जैसे व्यस्त तिराहों पर सिग्नल लगे तो हैं, लेकिन अभी तक उन्हें चालू नहीं किया गया है। प्रशासन की ओर से पहले अंबेडकर चौक का कट बंद करने की योजना भी बनी थी, जो अभी अधूरी है। हादसों का सिलसिला न रुका तो लोगों का गुस्सा और भड़क सकता है।