नैनीताल में गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना ने पेयजल संरक्षण के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। नैनीताल, रामनगर, हल्द्वानी और लालकुआं के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण जलस्रोतों, नदियों, तालाबों और नहरों का जलस्तर तेजी से गिर रहा है। ऐसे में 15 अप्रैल से 20 जून 2025 तक जिले में नए जल संयोजन पर रोक लगा दी गई है।
इस अवधि में कोई नया जल कनेक्शन नहीं दिया जाएगा। साथ ही भवन निर्माण के लिए पहले से स्वीकृत जल संयोजन भी निरस्त कर दिए गए हैं। वाहन धोने वाले सभी सर्विस सेंटरों को केवल ड्राई वॉश की अनुमति दी गई है, और पानी से धुलाई करने पर न सिर्फ जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि जल कनेक्शन भी काट दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने टुल्लू पंपों के इस्तेमाल पर भी सख्ती बरतने को कहा है। किसी भी सर्विस कनेक्शन में टुल्लू पंप का प्रयोग पाए जाने पर तुरंत जब्त कर जल कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए हैं। पेयजल का इस्तेमाल सिंचाई या कपड़े धोने जैसे कार्यों में करना भी पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
इसके साथ ही, छत की टंकियों से पानी बहता मिलने या रिसाव की स्थिति में भी कनेक्शन काटने और जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई है। जल संस्थान के पाइपलाइन नेटवर्क में किसी भी प्रकार की लीकेज मिलने पर तुरंत उसे दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं। यदि समय रहते लीकेज नहीं रोकी गई तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अभियंताओं को समय-समय पर स्थिति की रिपोर्ट देने और निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी समेत सभी उपजिलाधिकारियों को भी समय-समय पर निरीक्षण कर नियमों के पालन की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।