नैनीताल रुद्रपुर में एसटीएफ और उधम सिंह नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे के धंधे पर बड़ा वार किया है। टीम ने एक कंटेनर से चार क्विंटल 34 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, STF को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक भारी मात्रा में नशा लाया जा रहा है। पुलिस ने तुरंत चेकिंग अभियान शुरू किया और पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक कंटेनर को रोककर तलाशी ली। पहले तो सब कुछ सामान्य लगा, लेकिन जब कंटेनर को गहराई से चेक किया गया, तो उसमें ड्राइवर सीट के पीछे बने खुफिया केबिन में गांजा छिपा मिला।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजू अली, निवासी लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और पहले भी कई बार ऐसे ही मादक पदार्थों की तस्करी कर चुका है। इस बार वह झारखंड से गांजा लेकर उत्तराखंड लौटा था।
राजू ने यह भी कबूल किया कि वह एक व्यक्ति सुरेश गुप्ता के निर्देश पर यह माल लेकर आया था, जो इसे स्थानीय बाजार में बेचने की फिराक में था। STF को पूछताछ के दौरान अन्य ड्रग तस्करों के नाम भी मिले हैं, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।