नैनीताल के कैंची धाम में हनुमान जयंती के मौके पर शनिवार को भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सुबह मंदिर खुलने से पहले ही भक्तों की लंबी कतारें लग गई थीं। चारों तरफ जय श्रीराम और नीम करौली बाबा के जयकारे गूंजते रहे।
सुबह की पहली रोशनी के साथ ही भक्त मंदिर पहुंचने लगे। मंदिर परिसर में भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए और हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए पूजा-अर्चना की।
उत्तराखंड के अलावा देशभर के अलग-अलग हिस्सों से लोग कैंची धाम पहुंचे। श्रद्धालुओं का मानना है कि हनुमान जयंती के दिन बाबा के दर्शन करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मंदिर परिसर में दिनभर भक्तों का आना-जाना बना रहा और पूरा माहौल भक्तिमय रहा।