
देहरादून –मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यवासियों से भूकंप पूर्व चेतावनी देने वाले ‘भूदेव एप’ को मोबाइल में डाउनलोड करने की अपील की है। शुक्रवार को जारी अपने संदेश में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील राज्य है, इसलिए हर नागरिक को सतर्क रहना जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने सभी से कहा कि अपने फोन में एप डाउनलोड करें और परिजनों व जान-पहचान वालों के फोन में भी यह एप जरूर इंस्टॉल कराएं।
कैसे करेगा काम भूदेव एप?
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, एप के साथ एक वीडियो गाइड भी जारी की गई है। जानकारी के मुताबिक:
राज्य में 169 सेंसर और 112 सायरन लगाए गए हैं।
जब भूकंप आएगा, तो सबसे पहले निकलने वाली प्राइमरी तरंगों को सेंसर पकड़ लेंगे।
अगर भूकंप की तीव्रता 5 रिक्टर स्केल से अधिक होगी, तो भूदेव एप के जरिए फोन में अलार्म बजेगा।
इससे लोगों को कुछ सेकंड पहले ही चेतावनी मिल जाएगी, जिससे समय रहते बचाव किया जा सके।
सचिव आपदा प्रबंधन विनोद सुमन ने बताया कि ये व्यवस्था IIT रुड़की और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मदद से तैयार की गई है। सेकेंडरी तरंगों के आने से 15 से 30 सेकेंड पहले यह चेतावनी मिल जाएगी और लोग सावधानी बरतते हुए अपनी तथा अपने परिजनों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकेंगे। भूदेव एप को प्ले स्टोर तथा एप स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर अपने फोन में इंस्टॉल किया जा सकता है।