
हल्द्वानी में 14 अप्रैल 2025 को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा के चलते नैनीताल पुलिस ने यातायात और डायवर्जन का विस्तृत प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन योजना शोभायात्रा के प्रारंभ से लेकर समापन तक प्रभावी रहेगी।
शोभायात्रा मंगलपड़ाव से शुरू होकर सिंधी चौराहा, कालाढूंगी तिराहा, रोडवेज, एसडीएम कोर्ट तिराहा, त्रिलोक पेट्रोल पंप तिराहा, प्रेम टॉकीज, रेलवे क्रॉसिंग, राजपुरा, तिकोनिया चौराहा, डिग्री कॉलेज तिराहा, कुल्यालपुरा चौराहा, दोनहरिया, पंचक्की चौराहा होते हुए अंबेडकर पार्क, दामूवादुंगा तक जाएगी।
रोडवेज बसों के लिए व्यवस्था:
रामपुर रोड से आने वाली बसें टीपीनगर तिराहा से आईटीआई तिराहा होते हुए सिंधी चौराहा के रास्ते रोडवेज तक जा सकेंगी। रैली के दौरान जरूरत पड़ने पर बसों को बीच रास्ते में ही रोक दिया जाएगा।
बरेली रोड से आने वाली बसों को शोभायात्रा के दौरान मेडिकल कॉलेज या होंडा शोरूम के पास रोका जाएगा और बाद में सिंधी चौराहा होते हुए रोडवेज भेजा जाएगा।
कालाढूंगी रोड से आने वाली बसें लालडॉट से मुखानी चौराहा होते हुए रोडवेज पहुंचेंगी, लेकिन यदि रैली एसडीएम कोर्ट से प्रेम टॉकीज के बीच हो तो वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।
पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली बसें नारीमन तिराहा होते हुए तिकोनिया से सीधे रोडवेज पहुंचेंगी।
हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से बरेली व रामपुर रोड को जाने वाली बसें पश्चिमी गेट से सिंधी चौराहा होकर रवाना होंगी, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों और कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली बसें पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाइन होते हुए रवाना होंगी।
छोटे वाहनों का डायवर्जन:
बरेली रोड से आने वाले वाहन गौला बाईपास से नारीमन तिराहा होकर जाएंगे। रामपुर रोड से आने वाले वाहन गन्ना सेंटर तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास व अन्य वैकल्पिक मार्गों से जाएंगे। कालाढूंगी रोड से वाहन लालडॉट, मुखानी या अटल मार्ग से गंतव्य को जाएंगे। नैनीताल रोड से मैदानी इलाकों की ओर जाने वाले वाहन नारीमन तिराहा से गौला बाईपास से होकर निकलेंगे।
विशेष प्रतिबंध:
जब शोभायात्रा एसडीएम कोर्ट तिराहा से प्रेम टॉकीज होते हुए तिकोनिया के बीच होगी, तब तिकोनिया से वर्कशॉप लाइन, राजपुरा और प्रेम टॉकीज की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
डिग्री कॉलेज से अंबेडकर पार्क के बीच यात्रा के दौरान कुल्यालपुरा, दोनहरिया, कॉलटैक्स और हाइडिल तिराहा की ओर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
नैनीताल पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।