
उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट पर एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां रील बनाने के चक्कर में नेपाल की एक महिला भागीरथी नदी के तेज बहाव में बह गई। हादसे का दृश्य उसकी बेटी मोबाइल पर रिकॉर्ड कर रही थी और मां को डूबते देख वह चीख-चीखकर मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय पूर्णा नेपाल के काठमांडू की रहने वाली थीं। वह सोमवार शाम अपनी बेटी के साथ मणिकर्णिका घाट पहुंचीं। आचमन करने के बाद उन्होंने मोबाइल अपनी बेटी को थमाया और खुद नदी के बीच पत्थरों की ओर बढ़ीं। वीडियो बनवाते समय उनका पैर फिसल गया और वह सीधे भागीरथी के बहाव में समा गईं। देखते ही देखते वह जोशियाड़ा झील की ओर बह गईं।
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम महिला की तलाश में लगातार लगी हुई है, लेकिन घटना के तीसरे दिन भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसाईं ने बताया कि नदी में महिला के बहने की सूचना के बाद रेस्क्यू अभियान जारी है। गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, मगर अब तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
बताया जा रहा है कि महिला को नदी की गहराई और बहाव का अंदाजा नहीं था और यह चूक उसकी जान पर भारी पड़ गई।