
भारी वाहनों पर रोक (06:00 से 22:00 तक)
वीकेंड पर भारी वाहन हल्द्वानी–काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों को नहीं जा सकेंगे।
वापसी में भी 06:00 से 22:00 के बीच भारी वाहन जनपद सीमा पर रोके जाएंगे।
पर्यटक वाहनों के लिए रूट प्लान
तीनपानी फ्लाईओवर → गौलापार → नारीमन से पर्वतीय क्षेत्र को जाएं।
भीमताल तिराहा → ज्योलिकोट से नैनीताल की ओर जाएं।
कैंचीधाम की ओर ट्रैफिक अधिक होने पर:
वाहन ज्योलिकोट नंबर-01 बैंड से रूसी बाईपास द्वितीय → रूसी बाईपास प्रथम → कालाढूंगी रूट पर डायवर्ट होंगे।
तल्लीताल से आने वाले वाहन रूसी-2 → रूसी-1 → मंगोली होकर भेजे जाएंगे।
पार्किंग व शटल सेवा (भीड़ बढ़ने पर)
-
नैनीताल नगर के अंदर पार्किंग फुल होने पर:
कालाढूंगी रूट से आने वाले वाहन:
रूसी-1 व नारायण नगर कालाढूंगी रोड पर पार्क कराएं।
शटल सेवा से नैनीताल भेजा जाएगा।हल्द्वानी रूट से आने वाले वाहन:
रूसी-2 हल्द्वानी रोड पर पार्किंग।
शटल सेवा से नैनीताल। -
भवाली/कैंचीधाम के लिए:
ज्योलिकोट और नैनीताल रूट से आने वाले वाहन:
रातीघाट (भवाली सैनेटोरियम) में पार्किंग।
शटल सेवा से कैंचीधाम।
भीमताल से आने वाले वाहन:
विकास भवन भीमताल से शटल सेवा से भवाली/कैंचीधाम।