
हल्द्वानी के गौला बाईपास रोड स्थित स्लॉटर हाउस के पास लालकुआं-हल्द्वानी रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची बनभूलपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, महिला की उम्र करीब 45 से 50 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला दिल्ली से काठगोदाम जा रही रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आ गई होगी।
पुलिस का मानना है कि सफर के दौरान झटका लगने से महिला ट्रेन से नीचे गिर गई होगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है और आसपास के थानों को सूचना भेज दी गई है।
बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।