अल्मोड़ा जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGGSY) के तहत बनाई जा रही सड़कों की हालत देखकर लोग हैरान हैं। जिन सड़कों को सालों तक गांवों की जीवनरेखा बनना था, वे अब कुछ ही दिनों में बर्बादी की मिसाल बन रही हैं। हालात इतने खराब हैं कि दन्या-आरा-सल्फड मोटर मार्ग पर बिछाया गया डामर बच्चों के हाथों से ही उखड़ रहा है। इस घटिया निर्माण पर स्थानीय लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा है।
सड़क नहीं, पपड़ी है ये डामर!
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने इस पूरे मामले पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग सरकारी बजट का खुला दुरुपयोग कर रहा है। “बिना सोलिंग किए मिट्टी पर ही डामर बिछा दिया गया है। ये सड़कें विकास नहीं, लापरवाही और भ्रष्टाचार की कहानी कह रही हैं,” उन्होंने कहा। मौके पर जाकर निरीक्षण करने के बाद कुंजवाल ने कहा कि डामर इतनी घटिया गुणवत्ता का है कि मिट्टी साफ नजर आ रही है और डामर हाथ से उखड़ रहा है।
विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कांग्रेस नेता कुंजवाल ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो वे जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने मांग की है कि निर्माण कार्य की तुरंत जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
पीएमजीएसवाई का जवाब
सड़क निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे सिंचाई खंड के सहायक अभियंता केएन सती ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है और निर्माण में पाई गई कमियों की जांच की जा रही है। “जहां भी त्रुटियां होंगी, उन्हें सही कराया जाएगा,” उन्होंने भरोसा दिलाया।