श्रीनगर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ उद्घाटन समारोह 2024-25 का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और युवाओं से संवाद किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के समग्र विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आधारभूत ढांचे पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू कर ऐतिहासिक कदम उठाया है।
रोजगार में सुधार:
पिछले तीन वर्षों में 22,000 से अधिक नौकरियाँ दी गईं, जिससे बेरोजगारी दर घटकर 4% रह गई है। नकल विरोधी कानून के जरिए सरकार ने मेहनती छात्रों के अधिकारों की रक्षा की है।
युवाओं को प्रोत्साहन:
सरकार द्वारा चलाई जा रही “मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना” के अंतर्गत NDA और CDS की लिखित परीक्षा पास करने वाले युवाओं को ₹50,000 की सहायता राशि दी जा रही है। वहीं, विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को ₹18 लाख तक का शोध अनुदान प्रदान किया जा रहा है।
विश्वस्तरीय शिक्षा की दिशा में कदम:
राज्य में 20 मॉडल कॉलेज, महिला छात्रावास, आईटी लैब, साइंस सिटी, परीक्षा भवन जैसी योजनाएँ प्रगति पर हैं। सरकार का लक्ष्य उच्च शिक्षा संस्थानों को विश्वस्तरीय स्तर पर ले जाना है।
छात्रों की आवाज:
छात्रसंघ अध्यक्ष जसवंत सिंह ने मंच से छात्रों की समस्याओं और आवश्यकताओं को सामने रखा। उन्होंने बेहतर शैक्षणिक वातावरण और सुविधाओं की मांग की और छात्र हितों के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, विश्वविद्यालय प्रशासन और बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।