
चकराता, उत्तराखंड: देहरादून जनपद के पर्यटन स्थल चकराता में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब दिल्ली से आए पर्यटकों की कार टाइगर फॉल जाते समय अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए, जिनमें एक बच्ची की हालत गंभीर है और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा चकराता-टाइगर फॉल मार्ग पर उस समय हुआ जब कार (नंबर DL 10 CQ 9193) अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई और नीचे पेड़ों के बीच फंस गई। कार में दिल्ली निवासी एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे।
घायलों की पहचान:
शैंकी सचदेवा (38 वर्ष)
वाणी सचदेवा (34 वर्ष), पत्नी शैंकी
रूद्राश सचदेवा (1.5 वर्ष), पुत्र शैंकी
जशवीता सचदेवा (7 वर्ष), पुत्री शैंकी — जिसे गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
सभी घायलों का मूल निवास स्थान A-46, थर्ड फ्लोर, मजलिस पार्क, आदर्श नगर, उत्तर पश्चिमी दिल्ली है।
हादसे की सूचना मिलते ही चकराता थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला गया और तुरंत चकराता अस्पताल पहुंचाया गया। थानाध्यक्ष चकराता चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि हादसे के दौरान कार टाइगर फॉल के पास अचानक अनियंत्रित हो गई थी। कार में सवार परिवार के तीन सदस्यों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए उसे देहरादून हायर सेंटर रेफर किया गया है।