देहरादून/डोईवाला – 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम एक परिवार के लिए जीवनभर का ग़म बनकर आया। डोईवाला के कुड़कावाला क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने परीक्षा में फेल होने के बाद ज़हरीला पदार्थ खा लिया। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर भागे, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी।
पुलिस के अनुसार, 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ, जिसमें छात्रा असफल रही थी। परिणाम जानने के कुछ समय बाद ही उसने ज़हर खा लिया। जैसे ही परिजनों को पता चला, वो उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे हायर सेंटर जौलीग्रांट रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।
परिजनों के मुताबिक, छात्रा पढ़ाई में मेहनती थी और परिणाम को लेकर बेहद संवेदनशील थी। रिजल्ट आने के बाद वह गुमसुम थी और किसी से बात नहीं कर रही थी। किसी को अंदाज़ा नहीं था कि वो इतना बड़ा कदम उठा लेगी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली डोईवाला से चीता पुलिस मौके पर अस्पताल पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।