
मसूरी, उत्तराखंड। मसूरी के लोकप्रिय कैंपटी रोड पर रविवार को एक पर्यटक वाहन में अचानक आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि वाहन में सवार सभी छह यात्री समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए और एक बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देहरादून के माजरा क्षेत्र के निवासी एक परिवार कैंपटी फॉल घूमने के बाद वापस लौट रहा था। जीरो प्वाइंट के पास जैसे ही वाहन पहुँचा, उसमें से अचानक धुंआ उठने लगा। वाहन चालक शोएब पुत्र अब्दुल करीम (निवासी ब्राह्मणवाला, देहरादून) ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए सभी यात्रियों को वाहन से बाहर निकाल दिया।
कुछ ही क्षणों में वाहन पूरी तरह आग की लपटों में घिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस हादसे के चलते कैंपटी रोड पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुँच कर यातायात व्यवस्था को बहाल किया।
पुलिस का बयान
सब-इंस्पेक्टर जैनेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि वाहन लगभग 80 प्रतिशत तक जल चुका है। वाहन में चालक सहित कुल छह लोग सवार थे, जिनमें एक बच्चा भी शामिल था। सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें कोई शारीरिक क्षति नहीं पहुँची है। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। हालांकि, पुलिस और अग्निशमन विभाग मामले की विस्तृत जांच में जुटे हैं।