
हल्द्वानी, नैनीताल – नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नकली शराब का कारोबार करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में नकली शराब और उसे बनाने का सामान बरामद किया है।
सीओ सिटी नितिन लोहनी ने प्रेस वार्ता में बताया कि पकड़े गए तस्कर शुद्ध स्प्रिट और कैमिकल्स से नकली शराब तैयार करते थे और उस पर बड़ी ब्रांड कंपनियों के नकली स्टिकर लगाकर बाजार में बेचते थे। जांच में यह भी सामने आया कि ये लोग नकली ढक्कन, लेबल और बोतलें इस्तेमाल कर रहे थे।
20 अप्रैल को हल्द्वानी कोतवाली और एसओजी की टीम ने रामपुर रोड पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से नकली शराब, स्प्रिट, उपकरण, स्टीकर, ढक्कन और एक स्कूटी बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी
-
सचिन जायसवाल (34) – निवासी लाल फाटक, बरेली, उत्तर प्रदेश
-
सोनू कश्यप (30) – निवासी पुराना शहर, सतीपुर, बरेली, उत्तर प्रदेश
दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
बरामद सामग्री
-
40 लीटर कैमिकल से बनी नकली शराब
-
20 लीटर शुद्ध स्प्रिट
-
20 नकली गुलाब ब्रांड पव्वे
-
247 नकली ढक्कन (मैकडॉवेल)
-
1746 ढक्कन (बाजपुर डिस्टिलरी)
-
एल्कोमीटर, फनल, छन्नी, प्लास्टिक मग, केमिकल युक्त बोतलें
-
स्कूटी (UP25CZ-2688)
पुलिस टीम को सम्मान
इस सराहनीय कार्य के लिए एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने पुलिस टीम को ₹2500 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।