
नैनीताल से हल्द्वानी की ओर आ रही रुद्रपुर डिपो की रोडवेज बस रविवार को बड़ा हादसा होते-होते बची। बस का ब्रेक रास्ते में ही खराब हो चुका था, बावजूद इसके चालक ने उसे 30 किलोमीटर दूर रानीबाग तक दौड़ाया। रानीबाग पहुंचते ही बस अनियंत्रित हो गई और तीन वाहनों को टक्कर मार दी। आखिरकार चालक ने हैंडब्रेक की मदद से बस को किसी तरह रोका।
हादसे में सड़क किनारे तैनात एक पुलिसकर्मी को हल्की चोटें आई हैं। गनीमत रही कि बस किसी खाई में नहीं गिरी या किसी भारी वाहन से नहीं टकराई।
ड्राइवर खुद स्वीकार कर चुका था ब्रेक की खराबी
बस में सवार डीजीसी सुशील शर्मा और पूर्व पालिका उपाध्यक्ष डीएन भट्ट ने बताया कि वह सुबह 9:30 बजे नैनीताल से हल्द्वानी के लिए निकली बस (UK 06 PA 1727) में सवार हुए थे। रास्ते में ड्राइवर ने फोन पर बात करते हुए कहा कि बस के ब्रेक ठीक नहीं हैं और यह उसका आखिरी चक्कर है। वह गाड़ी को वर्कशॉप में खड़ा कर सीधा घर जाएगा।
रानीबाग में हादसा टला, लेकिन कई वाहन क्षतिग्रस्त
भीमताल मोड़ से कुछ पहले बस के ब्रेक पूरी तरह फेल हो गए। इस दौरान बस ने एक बाइक, फिर एक कार और उसके बाद एक अन्य कार को टक्कर मारी। आखिर में पूरी ताकत से हैंडब्रेक खींचने पर बस रुक सकी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच की मांग और प्रशासन की प्रतिक्रिया
डीजीसी सुशील शर्मा ने इस घटना को गंभीर लापरवाही बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
रुद्रपुर डिपो के एजीएम केएस राणा ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी, लेकिन अब वह मामले की जांच कराएंगे।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने भी मामले में जांच के बाद ही कार्रवाई की बात कही है।