
पौड़ी :उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में एक और दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। राजस्व क्षेत्र धुमाकोट के मटियारा (भटेरा) गांव के पास सीमेंट और सरिया से लदी एक पिकअप अनियंत्रित होकर लगभग 180 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा उस समय हुआ जब पिकअप ग्राम सलाना की ओर जा रही थी। अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन खाई में जा गिरा। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।
घटना की सूचना मिलते ही धुमाकोट पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मृतक की पहचान विनोद सिंह रावत (40 वर्ष), निवासी ग्राम अपोलो (धुमाकोट) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल चालक भूपेंद्र सिंह (56 वर्ष), निवासी ग्राम परकंडाई को प्राथमिक उपचार के बाद रामनगर रेफर किया गया है।
पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
जनपद पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। साथ ही, सड़क हादसों को रोकने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं और लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है।