देहरादून::देहरादून के व्यस्ततम इलाके बल्लूपुर चौराहे पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा सामने आया। चकराता रोड पर स्थित आशीर्वाद टॉवर की ऊपरी मंजिल पर बने ब्लेसिंग बेल्स होटल में अचानक आग भड़क गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनटों में ही पूरे टॉवर में घना धुआं भर गया, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना रात करीब 9:30 बजे की है। होटल की ऊपरी मंजिल से अचानक धुआं उठता देख लोग घबरा गए। होटल स्टाफ ने फौरन होटल खाली किया और किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं।
खबर लिखे जाने तक आग पूरी तरह बुझाई नहीं जा सकी थी। दमकल कर्मी और पुलिस की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगातार लगी हैं। सुरक्षा के लिहाज से पूरी इमारत खाली करा दी गई है, और आस-पास के ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।
टॉवर में कई प्रतिष्ठान, भारी नुकसान की आशंका
जिस आशीर्वाद टॉवर में आग लगी, उसकी निचली मंजिल पर नेक्सा कार शोरूम, उसके ऊपर एक प्रशिक्षण केंद्र, फिर बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा और सबसे ऊपर ब्लेसिंग बेल्स होटल स्थित है। आग ऊपरी मंजिल से निचली मंजिलों तक फैल गई, जिससे अन्य प्रतिष्ठानों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। प्रारंभिक तौर पर आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
इलाके में दहशत, पुलिस ने लोगों से दूरी बनाए रखने की अपील की
आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर आसपास के लोग भी अपने घरों से बाहर निकल आए। सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घटनास्थल से दूर रहें और राहत कार्य में बाधा न डालें।