लालकुआं, नैनीताल: जनपद नैनीताल के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब सर्राफा व्यवसायी नितेश वर्मा के घर में लाखों की चोरी का मामला सामने आया। चोरों ने उनके मकान से करीब 300 ग्राम सोने के जेवरात और लगभग 4.5 लाख रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
घटना उस समय हुई जब नितेश वर्मा अपने परिवार के साथ दिल्ली में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे। उनका घर गोपीपुरम कॉलोनी में जय अरिहंत कॉलेज के पास स्थित है। मंगलवार को जब वे दोपहर के बाद वापस लौटे, तो घर के भीतर का दृश्य देखकर दंग रह गए। सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी में रखे जेवरात व नगदी गायब थे।
नितेश वर्मा हल्दूचौड़ के नया बाजार में “वर्मा ज्वैलर्स” के नाम से ज्वैलरी शॉप चलाते हैं। उन्होंने बताया कि घर की अलमारी में उन्होंने दुकान से संबंधित करीब 300 ग्राम सोने के आभूषण और ₹4.5 लाख नकद रखे थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घर और आसपास लगे CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी लालकुआं ने कहा: हमने घटना की गहनता से जांच शुरू कर दी है और जल्द ही चोरी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
इस वारदात ने एक बार फिर से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों ने जिस सटीक समय का चुनाव किया और इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दिया, वह पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।