
देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 26 अप्रैल को होने वाला उत्तराखंड दौरा अचानक टाल दिया गया है। भाजपा सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू हो चुकी है और अमित शाह को दिल्ली में ही कई हाईलेवल बैठकों का हिस्सा बनना है।
उत्तराखंड में अमित शाह की प्रस्तावित यात्रा को लेकर भाजपा कार्यालय में मंगलवार को तैयारी बैठक चल रही थी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मंत्री गणेश जोशी, संगठन महामंत्री अजेय कुमार और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे। इसी दौरान दिल्ली से फोन आया और बताया गया कि देश की आंतरिक सुरक्षा स्थिति को देखते हुए दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार पहलगाम जैसे आतंकी हमलों को लेकर बेहद गंभीर है और इसी वजह से अमित शाह को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णयों में शामिल रहना पड़ रहा है। ऐसे में उत्तराखंड का दौरा अगली तारीख तक टाल दिया गया है।