
नैनीताल नगर में प्राथमिक उपचार की सुविधाओं की कमी को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता संध्या शर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। अपने ज्ञापन में संध्या शर्मा ने स्पष्ट किया है कि नगर में किसी भी तरह की दुर्घटना या आपात स्थिति के समय आम लोगों और पर्यटकों को शुरुआती इलाज के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बी.डी. पांडे हॉस्पिटल ही एकमात्र ऐसा स्थान है जहां प्राथमिक उपचार उपलब्ध है, लेकिन पर्यटन सीजन में वहां तक पहुंच पाना आसान नहीं होता।
संध्या शर्मा ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की जाए ताकि दुर्घटना के तुरंत बाद इलाज मिल सके। उन्होंने सुझाव दिया कि नगर के प्रमुख और व्यस्त स्थानों जैसे तल्लीताल डॉठ, मल्लीताल रिक्शा स्टैण्ड, मालरोड लाइब्रेरी के पास, मेट्रोपोल पार्किंग, तल्लीताल धर्मशाला, दुर्गापुर और सुखाताल जैसे इलाकों में प्राथमिक उपचार केंद्र या चिकित्सा सहायता काउंटर खोले जाएं। इसके लिए शहर के मेडिकल स्टोरों से भी सहयोग लिया जा सकता है ताकि शुरुआती इलाज की सुविधा हर किसी को मिल सके।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि कई बार छोटी सी चोट या सामान्य इलाज की जरूरत समय पर पूरी न हो पाने के कारण स्थिति गंभीर हो जाती है। ऐसे में यदि हर भीड़भाड़ वाले इलाके में प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध हो तो न केवल आम नागरिकों को राहत मिलेगी बल्कि शहर में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा भी सुनिश्चित हो सकेगी।
संध्या शर्मा ने प्रशासन से अपील की है कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाए और नगर में जल्द से जल्द प्राथमिक चिकित्सा की व्यापक व्यवस्था लागू की जाए ताकि कोई भी व्यक्ति समय पर इलाज के अभाव में परेशान न हो। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि यह मांग बिल्कुल जायज़ है और प्रशासन को इस दिशा में तत्काल कदम उठाने चाहिए।