
मल्लीताल में तीस अप्रैल को जो घटना हुई उसके बाद नैनीताल में माहौल को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। अब जिले में सुरक्षा को लेकर सख्ती शुरू हो गई है। जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने साफ कह दिया है कि किसी भी हाल में कानून व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने एसएसपी और बाकी सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
जिले की सीमाओं पर अब दिन रात पुलिस की चेकिंग होगी। कोई बाहरी संदिग्ध जिले में दाखिल ना हो पाए इसके लिए हर आने जाने वाले पर नजर रखी जाएगी। शहर में जो भी शक के घेरे में नजर आएगा उससे पूछताछ होगी। वहीं संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है ताकि कोई गड़बड़ी ना हो पाए।
सिर्फ इतना ही नहीं। अब जिले में एक बड़ा सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है। टैक्सी, बाइक, फड़ और अस्थायी दुकानों के कागज चेक किए जा रहे हैं। खुफिया विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। जहां भी कोई तनाव की आशंका है वहां नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर फ्लैग मार्च भी किया जाएगा ताकि आम लोगों में भरोसा बना रहे और असामाजिक तत्व डर में रहें।