नैनीताल:नैनीताल में नाबालिग बच्ची के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोपी पर कड़ी कार्रवाई और पीड़िता को सुरक्षा देने की मांग की गई।
महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मामले की गंभीरता को लेकर डीएम को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने तुरंत एसएसपी को बालिका को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएमओ और जिला प्रोबेशन अधिकारी को दो काउंसलर नियुक्त करने का आदेश दिया गया, ताकि बालिका को मानसिक सहयोग मिल सके।
डीएम वंदना सिंह ने भरोसा दिलाया कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान भावना मेहरा के साथ कई अन्य महिलाएं मौजूद रहीं, जिनमें विमला अधिकारी, प्रेमा अधिकारी, प्रगति जैन, रमा भट्ट, रीना मेहरा, आशा आर्या, दीपिका बिनवाल, नीतू जोशी, कविता त्रिपाठी और अन्य शामिल थीं।