
उत्तराखंड। आज शुक्रवार प्रातः वृष लग्न में ठीक सात बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए विधिपूर्वक खोल दिए गए। इस शुभ अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और “हर-हर महादेव” के जयघोषों से पूरी केदारघाटी गूंज उठी। कपाटोद्घाटन से कुछ समय पूर्व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं केदारनाथ पहुंचे और कपाट खुलने के पश्चात भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर को अपने जीवन का सौभाग्यपूर्ण क्षण बताया। इस अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था — 108 क्विंटल फूल-मालाओं से मंदिर प्रांगण को अलंकृत किया गया। मंदिर परिसर में शासन-प्रशासन और सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था शुरू की जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से दर्शन करने में सुविधा मिलेगी। वहीं, 15,000 से अधिक श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम की समुचित व्यवस्था भी की गई है।