
Oplus_131072
अगले साल से कॉलेज में ग्रेजुएशन करने वाले बच्चों के लिए पढ़ाई का तरीका बदल जाएगा. अब तीन साल की डिग्री नहीं मिलेगी. चार साल तक क्लास करनी होगी. ये सब नई शिक्षा नीति के तहत किया जा रहा है.
श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एनके जोशी ने बताया कि बीए, बीसीए और बीकॉम जैसे कोर्स अब नए ढर्रे पर चलेंगे. पहले साल के बाद सर्टिफिकेट मिलेगा. दूसरे साल में डिप्लोमा. तीसरे साल तक डिग्री मिल जाएगी. और जो चौथा साल भी पढ़ेगा उसे ऑनर्स या रिसर्च ऑनर्स की डिग्री दी जाएगी.
जो बच्चे आगे पीजी करना चाहेंगे उनके लिए एक और साल की पढ़ाई रखी गई है. यानी ग्रेजुएशन के बाद पीजी भी सीधे किया जा सकेगा. इसके साथ ही बच्चों को एआई, मशीन लर्निंग, डाटा साइंस जैसे नए जमाने के विषय भी पढ़ाए जाएंगे. जिससे वो नए दौर की तकनीक में भी आगे रह सकें.
कोर्स में कुछ ऐसे सब्जेक्ट भी जोड़े गए हैं. जिनमें डाटा से जुड़े कई पहलुओं की जानकारी दी जाएगी. बच्चों को डाटा एनालिसिस से लेकर बिग डाटा और डाटा की सुरक्षा तक सब कुछ सिखाया जाएगा.
इस बार पढ़ाई में एक चीज और जोड़ी गई है. और वो है समर इंटर्नशिप. अब बच्चों को गर्मी की छुट्टी में कहीं काम सीखने भी भेजा जाएगा. ताकि वो किताबों के साथ-साथ असल जिंदगी का अनुभव भी ले सकें.