
नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. काठगोदाम थाना क्षेत्र में निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास तेज रफ्तार में जा रही एक बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार दोनों युवक मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने आनन फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि एक टेम्पो चालक ने इंसानियत दिखाते हुए दोनों युवकों को अपने वाहन में डालकर ब्रजलाल अस्पताल पहुंचाया. लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी हालत काफी बिगड़ चुकी थी. डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की पड़ताल शुरू की. पूछताछ के बाद यह पता चला कि दोनों युवक सिडकुल क्षेत्र में स्थित ब्रिटानिया कंपनी में काम करते थे. मृतकों की पहचान सोबन और योगेश बिष्ट के रूप में की गई है. पुलिस ने दोनों के परिजनों को इस दुखद हादसे की सूचना दे दी है. वहीं काठगोदाम थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.