
रिपोर्टर पंकज कुमार टम्टा धारी
धारी। बीते दिनों हुई भीषण ओलावृष्टि से खेतों में तैयार फसल और पेड़ों पर लदे फलों को भारी नुकसान पहुंचा है। हालात का जायजा लेने खुद भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा रामगढ़ ब्लॉक के सुपी और धारी ब्लॉक के कौल, कसियालेख, धारी समेत कई गांवों में पहुंचे।
गांवों का दौरा कर उन्होंने खेतों में पसरी बर्बादी को नज़दीक से देखा और किसानों के हालचाल लिए। उन्होंने कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और भीमताल ब्लॉकों में अधिकतर लोग खेती-किसानी पर ही निर्भर हैं। यहां के ग्रामीण आड़ू, पुलम, खुमानी जैसे फलों के साथ टमाटर, मिर्च, आलू, मटर और बीन जैसी सब्जियों की खेती करते हैं, लेकिन हालिया ओलावृष्टि ने उनकी महीनों की मेहनत को पल भर में तबाह कर दिया।
विधायक कैड़ा ने मौके पर मौजूद कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों से नुकसान का बारीकी से आकलन करने को कहा। साथ ही जिला प्रशासन से मांग की कि जिन किसानों की फसलें और फल पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए ताकि वे दोबारा अपने खेतों में खड़े हो सकें।