
नैनीताल, 8 मई। जिलाधिकारी वंदना ने कैंची धाम क्षेत्र में मास्टर प्लान के तहत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भवाली से नैनी बैंड तक बनाए जा रहे बाईपास मार्ग का निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से जानकारी लेते हुए उन्होंने बताया कि 5.5 किलोमीटर लंबे इस मार्ग में लगभग 3 किलोमीटर क्षेत्र में डामरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। शेष हिस्से में नाली निर्माण और अन्य सुधार कार्य प्रगति पर हैं।
जिलाधिकारी ने संपूर्ण बाईपास मार्ग का निरीक्षण करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 15 मई तक हॉटमिक्स और अन्य सुधार कार्य पूर्ण किए जाएं, ताकि कैंची धाम, भवाली और नैनीताल आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि बाईपास मार्ग को एक लेन में पार्किंग और दूसरी में यातायात के लिए उपयोग किया जाएगा।
उन्होंने मानसून से पहले कलमठों और नालियों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि बारिश के दौरान जल निकासी व्यवस्थित बनी रहे और सड़क को नुकसान न पहुंचे। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़कों में कलमठ सुधार, कोजवे निर्माण, मलबा हटाने और सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी कार्य मानसून शुरू होने से पहले पूरे किए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्य समय से पूर्ण नहीं हुए तो संबंधित ठेकेदार से वसूली कर उसे ब्लैकलिस्ट किया जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने सैनिटोरियम तिराहे के चौड़ीकरण को लेकर वन चौकी को पीछे स्थानांतरित करने के निर्देश दिए और उपजिलाधिकारी व अधिशासी अभियंता को संबंधित वन अधिकारी से समन्वय कर जल्द नई वन चौकी निर्माण के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। सैनिटोरियम बैंड में पुराने क्षतिग्रस्त शौचालय के स्थान पर हाईटेक शौचालय बनाए जाने के निर्देश नगर पालिका भवाली को दिए गए।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने सैनिटोरियम से रातीघाट बाईपास मार्ग का निरीक्षण भी किया और उसे जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए, ताकि पर्यटन सीजन और कैंची मेले के दौरान इसका उपयोग संभव हो सके। उन्होंने बताया कि इस मार्ग के लिए वन भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति शीघ्र मिलने की संभावना है। इस पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वन स्वीकृति प्राप्त होने तक दूसरे चरण की डीपीआर तैयार रखी जाए, ताकि तुरंत बजट प्रस्ताव शासन को भेजा जा सके।
रातीघाट के पास बनाए जा रहे हेलीपैड के कार्य का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने युकाडा को पत्राचार कर ट्रायल करवाने और हेलीपैड का स्थायी निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रातीघाट स्थित मात्र शिशु एवं परिवार कल्याण उपकेंद्र का भी निरीक्षण किया और एएनएम से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि क्षेत्र के नौ गांवों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कैंप आयोजित किए जाएं और शुक्रवार तक उसका रोस्टर प्रस्तुत किया जाए।
इसके अतिरिक्त कैंची धाम में 63 करोड़ रुपये की लागत से बन रही बहुमंजिला पार्किंग, ध्यान केंद्र, पाथवे, पैदल पुल आदि कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं, 546.75 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे रानीखेत रोड मोटर पुल के धीमे निर्माण कार्य पर नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा और विभाग द्वारा ठेकेदार पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोहर सिंह धर्मशक्तु, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी समेत लोक निर्माण विभाग, एनएच, पर्यटन, नगर पालिका और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।