
नैनीताल में अब एक और खूबसूरत जगह जुड़ने जा रही है. सालों से नजरअंदाज रहा सूखाताल अब पूरी तरह बदल गया है. ये वही सूखाताल है जिसमें पहले सिर्फ बारिश के दिनों में पानी नजर आता था. लेकिन अब हालात बिल्कुल अलग हैं. झील में पानी रहेगा और अब यहां बोटिंग भी होगी.
जिला प्रशासन और टूरिज्म विभाग ने मिलकर इस पूरे इलाके का कायाकल्प कर दिया है. झील के चारों तरफ नई लाइटें लगाई गई हैं. रात के वक्त जब ये लाइटें जलेंगी तो सूखाताल की तस्वीर ही कुछ और होगी. सिर्फ यही नहीं. यहां झील के पास छोटी छोटी दुकानें भी बनाई गई हैं. इन दुकानों में कुमाऊं की संस्कृति से जुड़ी चीजें मिलेंगी. हाथ से बनी चीजें. पुराने जमाने के खाने पीने की चीजें. और वो सब जो बाहर से आए सैलानी यहां की याद के तौर पर साथ ले जाना चाहेंगे.
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए भी खास इंतजाम किया गया है. झील तक पहुंचने के लिए लिफ्ट लगाई गई है जिससे उन्हें चढ़ाई या उतराई में कोई परेशानी न हो. आने वाले वक्त में जब यहां टूरिस्ट बढ़ेंगे तो लोकल लोगों को रोजगार भी मिलेगा. यानी ये इलाका अब कमाई का जरिया भी बन सकता है.
फिलहाल तैयारियों को आखिरी रूप दिया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्दी इसका ऑफिशियल उद्घाटन भी हो जाएगा. उसके बाद जब लोग नैनीताल घूमने आएंगे तो झील की लिस्ट में एक नया नाम शामिल होगा.