
रिपोर्टर: पंकज कुमार टम्टा धारी
जनपद नैनीताल में बाहरी व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगरानी के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन सेनेटाइज के तहत पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सत्यापन न कराने वाले 24 मकान मालिकों पर 10-10 हजार रुपये के हिसाब से कुल 2.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में इस अभियान के जरिए बाहरी राज्यों व जनपदों से आए मजदूरों, किरायेदारों, ठेले-रेहड़ी वालों और फेरी लगाने वालों का पूर्ण सत्यापन सुनिश्चित कराया जा रहा है।
12 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र और पुलिस अधीक्षक क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र के नेतृत्व में सभी थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर यह अभियान चलाया गया। क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी की निगरानी में दो दिनों के भीतर 614 व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन किया गया, जबकि 45 व्यक्तियों का सत्यापन ‘पहचान’ मोबाइल एप के माध्यम से किया गया।
सत्यापन न कराने पर जहां 24 मकान मालिकों और ठेकेदारों को कोर्ट चालान के तहत दंडित किया गया, वहीं 155 व्यक्तियों पर पुलिस एक्ट की धारा 81 के अंतर्गत जुर्माना लगाया गया। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों और बाहरी मजदूरों का समय से सत्यापन कराएं, ताकि अपराध नियंत्रण में सहायता मिल सके।