
Oplus_131072
हरिद्वार गंगा स्नान के इरादे से निकले दो दोस्तों की जिंदगी एक झटके में खत्म हो गई. हाईवे पर हुआ भीषण हादसा सब कुछ लील गया. रात करीब डेढ़ बजे की बात है जब दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर मंडावली के पास उनकी कार सीधे ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक उसमें ही फंस गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे गाड़ी काटकर दोनों को बाहर निकाला. पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. एक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि दूसरा जिंदा था. मगर अस्पताल ले जाते वक्त उसकी भी सांसें थम गईं.
मृतकों की पहचान हर्ष डागर और शुभम गोयल के तौर पर हुई है. एक हापुड़ गाजियाबाद का रहने वाला था तो दूसरा मोदीपुरम मेरठ से था. दोनों दोस्त गंगा स्नान के लिए निकले थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. घरों में खुशियों की जगह मातम पसर गया. पुलिस ने परिवार वालों को खबर दे दी है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.